BILASPUR | प्राइवेट संस्थानों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कंपनी का आयोजन, 9 से 21 हजार तक मिलेगी सैलरी

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को रोजगार ऑफिस में 38 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें युवाओं को प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। कैंप में शामिल होने के लिए योग्यता बारहवीं और ग्रेजुएशन है। इसमें सलेक्ट होने वाले युवाओं को 9 हजार 500 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग रायपुर के निर्देश पर रोजगार ऑफिस कोनी में 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

इन संस्थानों में मिलेगी नौकरी, बिलासपुर सहित कवर्धा और धमतरी में पोस्टिंग
प्लेसमेंट कैंप में मेसर्स सुख किसान बायोप्लानटेक प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर के साथ ही मेसर्स आदित्य बिड़ला कैपिटल इंश्योरेंस बिलासपुर के लिए भर्ती की जाएगी। कैंप में चयनित युवाओं को बिलासपुर के साथ ही कवर्धा और धमतरी में पोस्टिंग दी जाएगी।

कई पदों पर होगी भर्ती
इन संस्थानों में बिजनेस एग्जीक्यूटिव से लेकर फील्ड ऑफिसर, एजेंसी मैनेजर, सीनियर एजेंसी मैनेजर के 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए बारहवीं और ग्रेजुएशन रखा गया है। चयनित युवाओं को पद के अनुसार 9 हजार 500 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

रायपुर में कई युवाओं को मिली नौकरी
रायपुर में 10 अक्टूबर सोमवार को अलग-अलग जगहों पर रोजगार और प्रशिक्षण मेले आयोजित किया गया। इसमें ट्रेनिंग के साथ रोजगार के अवसर बेरोजगार युवाओं को मिले। जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय की तरफ से ये रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

पहला कार्यक्रम ITI पास कैंडिडेट्स के लिए था। विधानसभा रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू में सोमवार को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना था।

पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर उद्योग और प्रतिष्ठानों का पंजीयन कराया गया। इससे आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिला।

उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के लिए पहुंचे
इस मेले में जिले के सभी उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट रखने के लिए सम्मिलित हुए । अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपने क्वॉलिफिकेशन से जुड़े दस्तावेज के साथ 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से संस्था में उपस्थित हुए। आईटीआई सड्डु, रायपुर में इस अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने वालों को पहले अलग-अलग कंपनियों में ट्रेनिंग फिर नौकरी करना होगा।

79 पदों पर भर्ती किए गई
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की तरफ से प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। सोमवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप रोजगार रायपुर में पुराना पुलिस मुख्यालय कैम्पस में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।

यहां एयरटेल पेमेन्ट बैंक लिमिटेड, अलर्ट एस.जी.एस. प्राइवेट लिमिटेड, मर्चेन्ट एक्सीक्यूटीव, रूरल बैंक मित्र सिक्यूरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 79 पदों पर भर्ती किए गए । इन पदों पर भर्ती के लिए 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक पात्र थे। इन पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियो को 7 हजार से 12 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

10वीं पास के लिए
ओमकारा सॉल्यूशन्स, रायपुर गुजरात एवं औरंगाबांद प्लांट के लिए ऑटोमेटेड टेक्निशियन और अमेजान पैंकिंग कंपनी अहमदाबाद के लिए वर्कर के 1100 पदों पर की गई। इसके लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण आवेदक इस भर्ती में शामिल किए गए। इसमें लगभग 11 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन रखा गया था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023