जजमान बने PM मोदी से दक्षिणा में पंडित ने मांग लिया कुछ ऐसा, सुनकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधार शिला रखी। इस ऐतिहासिकक दिन के गवाह सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और आरएसएस प्रमख मोहन भागवत भी बने। सर्व राष्ट्र की ओर से जजमान बने पीएम मोदी से अनुष्ठान करा रहे पंडित जी भी अविस्मरणीय क्षण का साक्षी बन गदगद थे।

पूजन के बाद जब दक्षिणा की बारी आई तो पंडित जी ने कहा- किसी भी यज्ञ में दक्षिणा जरूरी होती है। हमें ऐसे जजमान कहां मिलेंगे। यज्ञ की पत्नी का नाम दक्षिणा है, यज्ञ रूपी पुरुष और दक्षिणा रूपी पत्नी के संयोग से एक पुत्र की उत्पत्ति होती है, जिसका नाम है फल।

पंडित जी ने आगे कहा- हमें तो दक्षिणा तो इतनी दे दी गई कि अरबों आशीर्वाद इनको प्राप्त होंगे। भारत में अभी भी कुछ समस्याएं हैं जिसे दूर करने का पीएम ने संकल्प लिया है। 5 अगस्त में सोने में सुगंध हो जाए कुछ और उसमें जुड़ जाए तो भगवान सीता राम की कृपा। उन्होंने कहा कि शायद उनका जन्म ही इसी काम की वजह से हुआ है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023