NARAYNPUR | PCC चीफ ने दिया शहीदों को कंधा, डीजीपी और स्पेशल डीजी नहीं पहुंच पाए शहीदों को गाॅर्ड ऑफ ऑनर देने, ये थी वजह

नारायणपुर: नक्सली हमले में मारे गए 5 शहीदों को गाॅर्ड ऑफ ऑनरदेने डीजीपी डीएम अवस्थी और नक्सल डीजी अशोक जुनेजा आज नहीं पहुंच पाए। 11 बजे उन्हें रायपुर के हैलीपेड से उड़ान भरना था पर चौपर में तकनीकी खराबी आने से पुलिस परेड ग्राउंड में उसकी इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। चौपर के टेकऑफ करते हुए बीएसएफ के हेलीकाॅप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी थी।

वहां नारायणपुर के कुमारपारा पुलिस लाइन में शहीदों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी। जब बस्तर आईजी को सूचना मिली की डीजीपी और स्पेशल डीजी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएंगे तो आईजी और एसपी के मौजूदगी में ही उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। पीसीसी मोहन मरकाम और विधायक चंदन कश्यप इस मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर शहीदों के परिजन भी मौजूद थे। अपनों की शहादत पर परिजनों का चित्कार माहौल को गमगीन कर गया। अंतिम सलामी में पीसीसी चीफ और विधायक ने कंधा दिया।

इधर करीब एक घंटे तक हेलीकाप्टर की तकनीकी खराबी को दूर किया गया, जिसके बाद हेलीकाप्टर ने उड़ान भरा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023