प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने आग लगने की घटना को लेकर जानकारी दी. आग प्रधानमंत्री के आवास या दफ्तर की तरफ नहीं लगी थी बल्कि लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स के एसपीजी रिसेप्शन एरिया में लगी थी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा है कि 9 लोक कल्याण मार्ग पर शॉर्ट सर्किट की वजह से मामूली आग लगी, जिसपर काबू पा लिया गया है. पीएमओ के मुताबिक, आग प्रधानमंत्री के आवास या दफ्तर की तरफ नहीं लगी थी बल्कि लोक कल्याण मार्ग कॉम्पलेक्स के एसपीजी रिसेप्शन एरिया में लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की सूचना 7 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गई.