RAIPUR | ऑनलाइन परीक्षा का निजी स्कूलों ने किया विरोध, टेक्निकल विषयों का एग्जाम ऑफलाइन कराने की मांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। निजी स्कूल इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि टेक्निकल विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराया जाए।

प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि विज्ञान, गणित जैसे कई तकनीकी विषयों की परीक्षा को ऑफलाइन करानी चाहिए। इन विषयों के छात्र कम हैं और कोरोना मरीजों की संख्या भी कम हो रही है।

आपको बता दें कि 22 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराए जाने का निर्देश दिया था। 1 से 5 जून तक प्रश्नपत्र लिए जा सकते हैं और प्रश्नपत्र लेने के 5 दिन के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023