राममंदिर शिलान्यास की 2 तारीखें हुई तय, 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर, प्रधानमंत्री रख सकते हैं मंदिर की नींव

लखनऊ : अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि की बैठक के बाद प्रधानमंत्री को 3 व 5 अगस्त की तारीख भेजी गयी है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चैपाल ने बताया है कि शिलान्यास का फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा और हम कोशिश करेंगे कि यह शुभ काम प्रधानमंत्री के हाथों से हो।

उन्होंने बताया कि बैठक मंे इसके अलावा बैठक में मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी सघन चर्चा हुई। मंदिर के नक्शे में परिवर्तन किया जाएगा, अब मंदिर अब 161 फीट ऊंचा होगा। तीन गुंबद के बजाय अब पांच गुंबद बनाए जाएंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 3 और 5 अगस्त इन तिथियों में से किसी एक पर सहमति दिए जाने के बाद भूमि पूजन और आधारशिला रखने की तिथि तय होगी।

मंदिर निर्माण के विषय में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि 10 करोड़ परिवार से धनसंग्रह करने के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। लाॅकडाउन की स्थितियां सामान्य रही तो 3 वर्ष में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023