RAIPUR | मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी, राजधानी सहित इन जिलों में होगी जमकर बारिश

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है। 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 8 जिलों में भारी बारिश से सतर्क रहने की हिदायत के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मानसून सक्रिय है जिसके कारण बारिश हो रही है। राजधानी में भी आज सुबह से बदरा जमकर बरस रहे हैं।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलादाबाजार, महासमुंद, और जांजगीर

इन जिलों के लिये आरेंज अलर्ट जारी
कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगाव, बस्तर और गरियाबंद

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023