RAIPUR | आर्थिक संकट की वजह से मांग रहे थे भीख, युवक ने वेट मशीन दान कर आत्म सम्मान से जीना सिखाया

रायपुर: आपकी छोटी सी कोशिश किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। ऐसी ही मिसान बनकर उभरे हैं शहर के नरेन्द्र शर्मा, उन्होंने भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार को वेट मशीन दान की है। भीख मांगने वाली उस लड़की ने उस मशीन के साथ बैनर लगा दिया और अब लोग अपना जांचकर लड़की को बदल में पैसे दे देते हैं।

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नरेन्द्र बताते हैं कि जरूरतमंदों को राशन बांटने के दौरान उनकी बालमति से मुलाकात हुई थी। बालमति ने बताया कि वह लाॅकडाउन के पहले एक अस्पताल में काम करती थी। तबीयत खराब होने की वजह से काम छूट गया। पति का भी एक एक्सीडेंट में हाथ और पांव फ्रैक्चर हो गया। उसके बाद वह परिवार का बेट पालने के लिए अपनी बेटी के साथ भीख मांगने लगी।

डब्लूआरएस काॅलोनी में रहने वाली बालमति की बात सुनकर नरेन्द्र ने उनकी मदद करने की सोची। वे उनके स्थाई कमाई का कोई जरिया चाहते थे। इंटरनेट पर वेट मशीन का आइडिया देखा तो तुरंत उसे दान में दे दिया। रायपुर के पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने इस पहल को सराहते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले साझा की थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023