रायपुर: कोरोना महामारी को देखते हुए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम राजधानी में अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। शनिवार को सभी 10 जोनों की टीमों ने पुलिस के साथ आटो चालक, ठेले वालों समेत आम लोगों से मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने, नियम तोड़ने पर 177 लोगों से 12330 रुपये जुर्माना वसूला। इन्हें मास्क पहनने कड़ी हिदायत दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जोन चार ने नियम तोड़ने वाले 69 लोगों पर 4150 रुपये जुर्माना किया। जोन पांच ने मास्क नहीं पहनने पर 73 लोगों पर 5650 रुपये जुर्माना किया। जोन आठ ने मास्क नहीं पहनने वाले 35 लोगों पर 2530 रुपये जुर्माना किया। इसी तरह अन्य जोनों की टीमों ने कार्रवाई की। टीमों ने शहर में ई-रिक्शा से घूमते हुए लाउड स्पीकर की सहायता से लोगों से जिला प्रशासन के नियमों का पालन करने, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।