Bilaspur | ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में राज्य ने हाईकोर्ट से मांगा समय, जनवरी के पहले सप्ताह तक टली सुनवाई

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति की विधिक अधिकारिता को चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई टल गयी है। जनवरी के पहले सप्ताह के बाद इस मामले में सुनवाई की जाएगी। राज्य ने हाईकोर्ट से इस मामले में बहस के लिए समय मांगा है, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

आपको बता दें कि इस याचिका को ऋचा जोगी ने दायर किया है जो उनके जाति को लेकर दिए गए निष्कर्ष को चुनौती देती है। हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच वन मंे चीफ जस्टिस रामचंद्र और जस्टिस पी पी साहू ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए राज्य की ओर से मांगे समय को स्वीकार कर लिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023