सांसद सरोज पाण्डेय की तस्वीर पर बवाल, चीनी दौरे को लेकर ट्विटर वॉर

रायपुर : भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साध रही है। दोनों पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर चीन से संबंधित विरोधी दल के नेताओं की तस्वीरें शेयर करके कटघरे में खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी की कद्दावर नेत्री व सांसद सरोज पाण्डेय की एक तस्वीर को लेकर दोनों पार्टियों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है।  

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर भाजपा सांसद सरोज पांडे की एक तस्वीर डाली गई थी, जिसमें वे चीन में नजर आ रही थीं। इस तस्वीर के साथ कांग्रेस ने सरोज पर सवाल उठाए हैं कि इस वक्त वे चीन आखिर किस मकसद से गई थीं। कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि- प्रदेशवासियों! ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गयी थीं। हाल ही। देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गयी थीं?

भाजपा ने किया पलटवार

बीजेपी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि- ‘जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फिलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका।’

कांग्रेस ने दिया इसका जवाब

बेशर्मों की टोली, शर्म नहीं है क्या? 15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर तुम शेष नहीं बल्कि अवशेष हो। बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे। हिम्मत है तो बताओ ये फ़ोटो कब की है सरोज पांडेय जी की चीन की? वरना कायरों की तरह ख़ामोश बैठे रहो

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023