RAIPUR | Social Media में लाॅकडाउन होने की अफवाह फैली, जानिएकलेक्टर एस भारतीदासन ने क्या कहा

रायपुर: कोरोनाकाल में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तो संक्रमितों के आंकड़े 2000 को भी छूने लगे हैं। सिंतबर में कोरोना के चरम पर होने की चर्चा थी। ऐसे में लाॅकडाउन होने की चर्चा तेज हो रही है। सोशल मीडिया में भी इस तरह की अफवाह उड़ रही थी कि 1 सप्ताह का लाॅकडाउन किया जाएगा। पर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

कलेक्टर एस भारती दासन के अनुसार रायपुर में लॉकडाउन को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है। यही नहीं रविवार को पूर्ण लॉकडाउन को हटाने पर भी कोई विचार नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए राजनांदगांव कलेक्टर ने 4 सितंबर से 1 सप्ताह का लाॅकडाउन लगाया है। गौरतलब है कि अकेले रायपुर में 12 हजार 978 कोरोना के मरीज है। जिसमें से 5479 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है। जबकि 7344 एक्टिव मरीज है. जिले में अब तक 155 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023