ODD STATEMENT | बीजेपी नेता का अटपटा बयान, कहा- हमारे यहां देवता भी पीते थे शराब, मैंने मृत्युंजय में पढ़ा है

ग्वालियर: मुरैना में जहरीली शराब से मौत के बाद पूर्व सीएम उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही हैं। वहीं, सरकार शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस बीच बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चैधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी का अटपटा बयान आया है। शराबबंदी के सवाल पर वह अजीबोगरीब तर्क दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अपने यहां तो देवता भी शराब पीते थे, मैंने खुद मृत्युंजय में पढ़ा है। उसमें लिखा है कि जब महाभारत के युद्ध की घोषणा हुई, तब राजाओं ने घोषणा की थी कि आयुध और शराब निर्माता अपना उत्पादन बढ़ाए। ये तो पुरातन काल से चला आ रहा है।

चैधरी मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि शराब शुद्ध मिले और सीमा में पियें, ये आत्म अनुशासन तो व्यक्ति को खुद को बनाना पड़ेगा।दरअसल, चैधरी मुकेश चतुर्वेदी एमपी बीजेपी में उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पड़ाव स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की। उसके बाद भिंड के लिए रवाना हो गए थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023