RAIPUR | पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया कुलपति चेंबर का घेराव, कुलपति पर लगाए ये गंभीर आरोप

रायपुर: कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज कुलपति चेंबर का घेराव कर दिया। छात्रों ने यह आरोप लगाया कि पदभार ग्रहण करने के बाद से ही वह छात्रों से नहीं मिल रहे हैं और न ही छात्रों की परेशानी को सुनने व समझने की कोशिश करते हैं। छात्रों ने बताया कि जब वह अपनी समस्याओं को लेकर कुलपति से मिलने की कोशिश करते हैं तो वह गायब हो जाते हैं।

आपको बता दें कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय में वेबीनार का आयोजन किया गया था, तभी से यह मुददा गरमाने लगा था। उस दिन भी वह कुलपति बलदेव भाई शर्मा के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। छात्रों का कहना है कि नए छात्र एडमिशन के लिए आ रहे हैं, उन्हें तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। एडमिशन या फिर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में किसी सूचना के बारे में कई तरह की समस्या सामने आ रही हैं।

छात्रांे ने यह भी आरोप लगाया की विश्वविद्यालय के विभागों में विभागाध्यक्ष नहीं रहते, न की कोई कर्मचारी सीधे मुंह बात करते हैं। इन मामलों में विश्वविद्यालय का रवैया एकदम ढीला ढाला और सुस्त नजर आता है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023