कोविड अस्पतालों में माॅनिटरिंग करेंगे शिक्षक, जिला प्रशासन ने आदेश किया जारी, जानिए क्या लिखा है आदेश में

जबलपुर: शासकीय शिक्षकों की डयूटी अब कोविड अस्पताल में माॅनिटरिंग के लिए लगायी गयी है। जिला प्रशासन ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है।

जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार शहर के सभी शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गयी है। इनमें डिप्टी कलेक्टर और पटवारी शामिल है। वहीं सहायक नोडल अधिकारियों में छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक शामिल हैं। 50 शिक्षकों की डयूटी लगाई गयी है।

शिक्षक अस्पतालों में बेड की उपस्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, इंजेक्शन का स्टॉक, निर्धारित दर पर ही मरीजों से भुगतान जैसी जानकारी रख, हर घंटे में कलेक्टर को रिपोर्ट देंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023