RAIPUR | रायपुर में फिर बजेगी बैंड-बाजे की धुन, प्रशासन की अनुमति से बैंडवालों की खुशी हुई दोगुनी

रायपुर: जिला प्रशासन ने मंगलवार की शाम को राजधानी में बैंड-बाजा और धुमाल पार्टियों को अनुमति प्रदान कर दी है। अब एक बार फिर शादी-ब्याह में बैंड वाले अपना रंग जमाएंगे। आदेश जारी होते ही शादी के लिए बैंडवालों के पास बुकिंग के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं।

लंबे समय खाली बैठे बैंड पार्टियों ने अनुमति मिलने के बाद राहत की सांस ली है। रायपुर में 55 बैंड पार्टियां हैं। धुमाल पार्टियां काफी समय से बंद पड़ी हुई थी, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गयी थी। काम बंद होने के बाद उन्हें मजबूरन मजदूरी करना पड़ रहा था। वहीं कुछ लोग सब्जी और फल बेचने को मजबूर हो गए थे।

जिला प्रशासन की अनुमति के उन्हें राहत मिली है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। कई पर कर्ज भी चढ़ गया था। अब काम दोबारा शुरू हो गया है तो उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023