इस शराबी ने पुलिसवाले को बताया शराब छोड़ने का अचूक नुस्खा, सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखिए ये मजेदार VIDEO

लखनउ: शराब की लत लग जाने के बाद कई लोग इसे छुड़वाने के लिए काफी प्रयास करते हैं। कुछ को इसमें कामयाबी मिल जाती है लेकिन कई लोग इस आदत को नहीं छोड़ पाते। जिलों में नशा मुक्ति केंद्र भी खोले गए हैं। यहां भी बहुत से लोगों को शराब पीने की आदत छुड़वाने के लिए भेजा जाता है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शराब छुड़वाने का तरीका बताता है। वायरल वीडियो में एक युवक ने पुलिस को फोन कर दिया कि उसने अपराध किया है और उसे थाने ले जाया जाए। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह शराब के नशे में था। उसका कहना है कि थाने में शराब मिलेगी ही नहीं तो उसकी शराब पीने की आदत छुट जाएगी। इस लिए उसे थाने ले चलो।

जानिए आखिर पुलिस वाले और शराबी में क्या बात हुई-

पुलिस वाला- सौ नंबर पर फोन किया था

जवाब- हां जी

पुलिस वाला- क्या दिक्कत है ?

जवाब- शराब ज्यादा पीते हैं

पुलिस वाल- क्या थाने में जाओगे , क्यों

जवाब- अपराधी है, अपराध किया है

पुलिस वाला- क्या अपराध किया है ?

जवाब- अपराध कुछ नहीं किया, बस मदिरा का सेवन करते हैं

पुलिस वाला-इससे थाने का क्या मतलब, घर पर रहो

जवाब- सर, चले जाएंगे वहां तो छूट जाएगी, दस बारह दिन रहेंगे

पुलिस वाला- तो क्या वहां शराब छूट जाएगी

जवाब- हां जी, वहां पीने को नहीं मिलेगी

पुलिस वाला- थाने जाओगे

जवाब- हां जी वहां पीने को नहीं मिलेगी, वहां अधिकारी रहते हैं

पुलिस वाला- अब क्या चाहते हो

जवाब- हम चाहते हैं थाने में जाएंगे आज

पुलिस वाला- नहीं तुम्हें तो नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा

जवाब- नहीं, वहां नहीं थाने में ले चलो वहां पीने को ही नहीं मिलेगी तो छूट जाएगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023