RAIPUR | सरकार के विधानसभा विशेष सत्र बुलाने की फाइल को राज्यपाल ने वापस लौटाया, और पूछा ये सवाल

रायपुर: राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकराव की बात किसी से छुपी नहीं है। कुछ दिनों पहले राज्यपाल के सचिव को हटा दिया गया था, जिससे राज्यपाल अनुसूइया उइके काफी नाराज हो गयी थी। वहीं आज खबर सामने आ रही है कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने की फाइल को राज्यपाल ने लौटा दिया है।

आपको बता दें कि कृषि कानून पारित कराने के लिए सरकार 28 व 29 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहती थी। जिसके लिए उन्हांेने राज्यपाल के पास फाइल भी भेजी थी। इस संबंध में संसदीय सचिव रविन्द्र चैबे ने भी मीडिया को जानकारी दी थी। पर अब राज्यपाल अनुसूईया उईके ने विशेष सत्र की फाइल वापस कर दी है। राजभवन ने अपनी टीप में लिखा है-
“ऐसी कौन सी परिस्थिति है कि विशेष सत्र बुलाया जाये, 58 दिन पहले ही विधानसभा का सत्र आहूत किया गया था”

अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार फाइल वापस आने के बाद कौन सा कदम उठाती है। फाइल वापस लौटाने राजभवन का रूख सामने आ गया है। आने वाले दिनों में यह टकराव कितना बढ़ेगा, ये देखने वाली बात होगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023