CG VIDHANSABHA | कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष इन मुद्दों में सरकार को घेरेगी

monsoon session

रायपुर: 25 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार है। केवल 4 दिन चलने वाले इस सत्र में विपक्ष जनहित के मुददे पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 4 दिन के सत्र में पहला दिन श्रद्धांजलि देने में निकल जाएगा। केवल तीन दिन ही हमें मिले हैं, जिसमें हम ज्यादा से ज्यादा जनहित के मुद्दे उठाने की कोशिश करेंगे। सबसे बड़ी बात की कोरोना के आंकड़े दिनोंदिन प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं और सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं। कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है।

यहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, किसानो को मुआवजा भी नहीं मिला रहा, अवैध उत्खन्न हो रहे हैं, जिस पर विपक्ष सरकार को घेरगा। धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार ने केवल दिखावे के लिए सत्र बुलाया है। तीन दिन में कोई भी मुद्दा खुलकर सामने नहीं आ पाएगा। उन्होंने कहा यदि विस्तार होती तो काम भी अधिक होता और राजस्व में भी बढोत्तरी होती।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023