RAIPUR | प्रदेश में हुई कोरोना वैक्सीन की कमी, सिर्फ डेढ़ दिन का स्टाॅक है बचा, मंत्री ने कहा- केन्द्र कर रही है सौतेला व्यवहार

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से कोरोना फिर विकराल रूप ले रहा है। ऐसे में संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगों को सचेत किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के कारण वैक्सीनेश में भी तेजी आयी है।

ऐसे में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि अब प्रदेश में केवल डेढ दिन का कोरोना वैक्सीन का स्टाॅक बचा है। यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि- केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार ना करें।

मंत्री ने कहा कि गैर भाजपाई राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ को दरकिनार न कर दिया जाए। पीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पूरे देश की चिंता करनी चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले अमरजीत भगत ने कहा कि केन्द्र की ओर से अभी तक कोरोना को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आयी है। वहीं आज वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023