RAIPUR | कल से छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश, इन जिलों में कलेक्टर ने जारी किए आदेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल से बारिश हो सकीत है। मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी भी जारी कर दी है। पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में बारिश होगी। सरगुजा में कलेक्टर ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बिलासपुर के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

सरगुजा में जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए चक्रवात के कारण आदेश दिया है। यास चक्रवात पूर्वोत्तर के 26 राज्यों को टकराएगा। इसी चक्रवात के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सो में भी बारिश होगी। ओले गिरने और बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौमस विभाग ने कहा है कि 26 और 27 मई को कई हिस्सों आकाशीय बिजली, तेज बारिश और हवाएं चलेंगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023