Raipur | चोरों ने ऐश करने के लिए मंदिर को बनाया निशाना, काली मंदिर के दान पेटी को चुराकर किए अपने शौक पूरे

रायपुर: अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरों ने भगवान के दर को भी नहीं छोड़ा। दो चोर ने मिलकर आकाशवाणी के पास स्थित काली मंदिर के दान पेटी को ही उड़ा लिया। इसमें मिले पैसे से जमकर गुलछर्रे उड़ाए और बाकी बची रकम को आपस में बांट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी और दोनों चोरों को पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना शुक्ला ने पुलिस में सूचना दी की 25 नवंबर को संध्या आरती से रात नौ बजे के आस-पास आकाशवाणी काली मंदिर स्थित शिव मंदिर से दान पेटी चुरा ली गयी है। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जिसमें दो लड़के मंदिर से दान पेटी उठाकर बाईक से ले जाते हुए दिखे। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों के नाम बाॅबी सेन और सतीश कौशिक बताया गया है। वे अपने शौक को पूरा करने के लिए दान पेटी को चुराए थे। इनके कब्जे से चोरी की नगदी 5,000रूपये, दान पेटी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023