‘टाइगर अभी तुम बच्चे हो’, सिंधिया के बयान पर कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ, जमकर साधा निशाना

  • सज्जन सिंह ​वर्मा ने शेयर की इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू का शेर के साथ खेलते हुए फोटो
  • लिखा – कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का

भोपाल: मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ बयान पर सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस के श्रीमंत पर जमकर निशाना साधा है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर सिंधिया पर पलटवार किया है. सज्जन सिंह ​वर्मा ने इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू का शेर के साथ खेलते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस का इतिहास रहा है टाइगर से खेलने का! टाइगर अभी तुम बच्चे हो.

कमलनाथ ने भी लिया आड़े हाथ

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि- ‘मैं महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ। कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं , ना पेपर टाइगर हूं , अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी , कौन क्या है ?’

सिंधिया भूल गए जंगल में दो शेर के बीच होती है टेरिटोरियल फाइट

बता दें​ कि इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर पलटवार किया था. दिग्विजय सिंह ने इसे एक जुमला बताया है. उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवराज भी कहते हैं कि टाइगर जिंदा है. अब सिंधिया कहते हैं कि टाइगर जिंदा है. सिंधिया भूल गए जंगल में दो शेर होते हैं तो टेरिटोरियल फाइट होती है. भाजपा से अभी और भी टाइगर जिंदा है वाले बयान देने वाले सामने आएंगे. देखते जाइए आगे आगे और क्या होता है.’

मैं और सिंधिया करते थे शेर का शिकार

इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- ‘जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।’

ऐसे हुआ बयानबाजी का सिलसला शुरू

गौरतलब है कि गुरुवार को मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ललकारते हुए दहाड़ लगाई थी और कहा था कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’. इसके बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया था.    

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023