RAIPUR | पांच इंस्पेक्टर और दो चौकी प्रभारी का तबादला आदेश जारी, एक TI का कार्रवाई में देरी के कारण हुआ TRANSFER

रायपुर: कांग्रेस नेता के भतीजे के अपहरण और मर्डर में कार्रवाई में देरी के चलते खमतराई के टीआई संजय पुंढीर का तबादला करते हुए उन्हें आरक्षित केन्द्र भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मर्डर के बाद कांग्रेसियों ने टीआई को हटाने की मांग की थी। राजधानी में पदस्थ 5 इंस्पेक्टरों और दो चैकी प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।

वहीं कबीर नगर के टीआई का तबादला भी कर दिया गया है। उनके क्षेत्र मे अवैध शराब का जखीरा मिलने के बाद टीआई लक्ष्मी प्रशाद जायसवाल को भी आरक्षित केंद्र भेज दिया गया है। तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे को खमतराई का टीआई बनाया गया है। सोनल ग्वाला को रक्षित केंद्र से तेलीबांधा का टीआई बनाया गया है। इंपेक्टर गिरीश तिवारी को रक्षित केंद्र से कबीर नगर का प्रभारी बनाया गया है।एसआई दीनदयाल कोसले को सिलियारी चैकी से रक्षित केंद्र, एसआई अरविंद कुमार तेली को टिकरापारा से रक्षित केंद्र भेजा गया है।वहीं कबीर नगर के टीआई का तबादला भी कर दिया गया है। उनके क्षेत्र मे अवैध शराब का जखीरा मिलने के बाद टीआई लक्ष्मी प्रशाद जायसवाल को भी आरक्षित केंद्र भेज दिया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023