टीएस सिंहदेव ने बताई facebook से हटने की वजह, शर्मिंदगी वाले ट्वीट पर दी सफाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हाल ही में अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए थे. वहीँ मंत्री सिंहदेव ने अब सोशल मीडिया को लेकर बयान दिया है. सिंहदेव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें सोशल मीडिया में कई मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा था, कुछ दिन पहले उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से भागना पड़ा था.

सभी लोगों को जवाब देना मुश्किल

चर्चा के दौरान सिंहदेव ने बताया कि- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इतने सारे लोग जुड़े हैं कि सभी लोगों को जवाब देना मुश्किल सा हो जाता है. उनके मुताबिक ट्विटर पर ट्वीट करिए तो यही प्रश्न पूछते हैं कि हमारा क्या हुआ.

शर्मिंदगी वाले पोस्ट पर दी सफाई

इसके अलावा उन्होंने दुख और शर्मिंदगी वाले ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि- ‘मैंने युवाओं और बेरोजगारों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपके लिए काम कर रही है और आगे भी जरूर करेगी. उनकी माने तो इस लाइन को भी बेजीपी ने दूसरे दिशा में ले गई. रमन सिंह ने सरकार में आने के 7 दिन में ही संविलियन करने की बात कही थी वो 15 साल नहीं किया।’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023