RAIPUR | बार में हंगामा करने वाली दो डीएसपी का आधी रात हुआ तबादला, रश्मित को मरवाही और सृष्टि को कोंडागांव भेजा गया

रायपुर: परसों रात बिलासपुर स्थित रामा मैग्नेटो मॉल के भूगोल बार में अधिकारियों के अंदर घुसने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में आधी रात ही दोनों डीएसपी के तबादले के निर्देश दे दिए। आपको बता दें कि कोटा के डीएसपी रश्मीत कौर चावला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बाल विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बार के बाउंसर ने सृष्टि और सोनल को अंदर जाने से रोका था। उनके साथ उनके पति भी थे। इस मामले में जमकर हंगामा हुआ और बात पुलिस थाने तक पहुंच गयी। सीएम तक इस मामले के जाने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई और इस मामले में डीएम अवस्थी को रिपोर्ट देने को कहा गया। अवस्थी ने बिलासपुर एसपी से घटना के बारे में जानकारी ली और काईवाई करने में देर नहीं की। शासन से आदेश मिलने के बाद एसएसपी ने उन्हें रिलीव कर दिया है।

आपको बता दें कि सोनाल और सृष्टि इस बार के पीएससी टॉपर हैं और डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। सोनाल के खिलाफ जेल विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023