CORONA | कोरोना मरीजों को लेने गयी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी मौजूद

जांजगीर-चांपा: मूलमुला थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में कोरोना मरीज को लेने की गयी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हालत ऐसी हो गयी की सभी को जान बचाकर भागना पड़ा। बता दें कि यहां 33 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी। जिसमें 20 लोगों को पहले ही अस्पताल भेजा जा चुका था।

बाद में 13 लोगों को लेने गयी टीम पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दौड़ाने लगे। एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए वहां से भाग आयी। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया तब कहीं जाकर वह अस्पताल जाने को राजी हुए।

जांजगीर के एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के साथ जाने को तैयार नहीं थे। उनके एकाएक हमले से स्वास्थ्य अधिकारी भी घबरा गए थे। जब पुलिस बल पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी गयी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023