Pendra | कुएं में गिरने से सफेद भालू की मौत, आधे घंटे तक मां बचाने का प्रयास करती रही, वन विभाग ने निकाला शव

पेण्ड्रा: गांव अंडी में आज एक सफेद भालू की कुएं में गिरने से मौत हो गए गयी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी और विभाग ने भालू के शव को निकाल लिया। विधिवत पोस्टमार्टम के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के सुंदर लाल के घर में बाड़ी पर कुंआ स्थित है। जहां सुबह उसने सफेद भालू का शव देखा। जैसे ही यह बात गांव लोगों को पता चली वे सफेद भालू देखने उमड़ पड़े। वन विभाग को सूचना दी गयी और ग्रामीणों की मदद से भालू के शव को बाहर निकाल लिया गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में भालू काफी संख्या मंे है। अक्सर रात में भालू खाने और पानी की तलाश मंे गांव आ जाते हैं। शायद ऐसे ही सफेद भालू कुंए के पास आया होगा और गिर गया होगा। भालू के शव को कुएं से बाहर निकालकर उसे परिक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023