- 83 हजार 698 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- 478 पंच एवं एक सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
फारूक मेमन
गरियाबंद: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी को छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में सम्पन्न होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पर्याप्त इंताजम भी किये गये हैं। आज छुरा विकासखण्ड के सभी मतदान दलों को मतदान समाग्री वितरण पश्चात् संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया है। छुरा विकासखण्ड के 74 पंचायत अंतर्गत पंच के 926 रिक्त पद के विरूद्ध 478 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। 447 पंच पद के चुनाव के लिए 1042 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
ज्ञात हो कि 1 पंच पद के लिए सभी नाम निर्देशन पत्र खारिज हो गया है। संरपच के 74 पद में से 1 निर्वाचन की स्थिति निर्विरोध है। 73 पदों के लिए 278 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार 22 जनपद सदस्य के रिक्त पद में से 80 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
जनपद पंचायत छुरा के कुल 74 ग्राम पंचायत अंतर्गत 156 गांवों के 83 हजार 698 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 40 हजार 921 पुरूष व 42 हजार 777 महिला मतदाता मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत छुरा में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 158 है, जिसमें 40 संवेदनशील एवं 118 सामान्य मतदान केन्द्र है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए भी मतदान होगा। मतदान पश्चात मतों की गणना भी की जायेगी। इसी प्रकार तृतीय चरण में विकासखण्ड देवभोग और फिंगेश्वर में आगामी 3 फरवरी, सोमवार को पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होगा।