आज़म खान ने किया संसद में असंसदीय भाषा का प्रयोग, बिहार की सांसद से बोले “आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं”

नई दिल्ली:

लोकसभा में चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान ने गुरुवार को भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर विवादित बयान दिया। इस दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी बतौर पीठासीन अधिकारी स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। आजम ने कहा- आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। आजम के इस बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई। रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि आजम को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने आजम के बयान पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह असंसदीय भाषा है। आपको मर्यादित होकर अपनी बात रखनी चाहिए।

स्पीकर ने आजम से माफी मांगने को कहा। इसके बाद आजम ने रमा देवी को अपनी प्यारी बहन बताया। लेकिन, माफी मांगने की बात पर वह यह कहकर सदन से बाहर चले गए कि मुझे बेइज्जती सहकर यहां बात नहीं रखनी।

भाजपा सांसदों के लिए अखिलेश बोले- इनसे ज्यादा बद्तमीज कोई नहीं

सपा सांसद अखिलेश ने आजम के बयान का बचाव करते हुए कहा कि अगर भाषा असंसदीय लगे तो इसे रिकॉर्ड से निकाल दें। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत भावना से नहीं कहा। अखिलेश ने भाजपा सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनसे ज्यादा बद्तमीज कोई नहीं हो सकता। अगर यह आजम को बद्तमीज कह रहे हैं तो यह संसद का अपमान कर रहे हैं। आपने मुझे बोलने का मौका दिया। यह उंगली उठाने वाले कौन हैं?

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023