RAIPUR : कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झूमा-झटकी, आयकर कार्यालय पहुंचे थे विरोध प्रदर्शन करने

रायपुर : प्रदेश में आयकर विभाग की 3 दिनों से आयकर विभाग द्वारा चला रहे छापेमारी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता आयकर दफ्तर का घेराव करने पहुंचे. घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने काली मंदिर के पास बैरिकेड लगाकर रोका. पुलिस से झूमा-झटकी के बाद कार्यकर्ता बैरिकेड को तोड़कर आयकर दफ्तर की ओर बढ़े. दफ्तर का घेराव करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता वापस प्रदर्शन स्थल गांधी मैदान की ओर रवाना हो गए.

बता दें कि आयकर विभाग की तीन दिनों से चल रही प्रदेश में नेताओं और नौकरशाहों के घर और कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से रायपुर के गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. प्रदर्शन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य वक्ताओं के संबोधन के बाद तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने आयकर कार्यालय का घेराव किया.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023