कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना से निपटने दिए 20 लाख और एक माह का वेतन

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अकबर ने सबसे ज्यादा राशि दी है

रायपुर: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा के लिए अपनी विधायक निधि से 20 लाख रूपए देने की घोषणा की है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यह राशि जिले के सीएमओ को जारी की गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. अभी तक कई मंत्रियों एवं विधायको ने राहत राशि की पेशकश की है लेकिन अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अकबर ने सबसे ज्यादा राशि दी है.

लॉक डाउन के बीच खुद मोहम्मद अकबर पिछले कई दिनों से सतर्कता बनाए हुए हुए है. इधर राज्य सरकार के कई अन्य मंत्रियों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक-एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. साथ ही मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर स्वास्थय विभाग को विधायक निधि से 20 लाख रूपए भी जारी किए जा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ में लड़ाई में इस राशि का समुचित उपयोग किया जाएगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023