कोरोना से ठीक हुए मरीज दान कर सकेंगे अपना प्लाज्मा, इस राज्य में खुला पहला “प्लाज्मा बैंक”

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली मेंअब कोविड-19 के हालात में स्थिरता आने के बाद अब प्रशासन एक नईपहल शुरू करने जा रहा है। कोरोना से ठीक हुए मरीज अब अपना प्जामा डोनेट कर सकतेहैं। सभी परीक्षण करने के बाद डाॅक्टरों ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया हैकि दिल्ली में देश का पहला प्लाज्मा बैंक गुरूवार से खुल रहा है।

सैनेटाइज माहौल में लिया जाएगा प्लाज्मा

डिप्टी सीएम ने बताया कि प्लाज्मा बैंक आईबीएसएल हाॅस्पिटल में गुरूवार से शुरू किया जा रहा है। यह देश का सबसे अत्याधुनिक हाॅस्पिटल है। जोभी व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट करने आएगा, उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हाॅस्पिटल की होगी। सैनेटाइज माहौल में ही प्लाज्मा निकालने की प्रक्रिया पूर्णहोगी और संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा।

ये व्यक्ति डोनेट कर सकेंगे प्लाज्मा

1 ऐसे कोरोना संक्रमित जिन्हें ठीक हुए 15 दिन से अधिक हो गए हैं।
2 जिनका वजन 50 किलोग्राम से अधिक हो।
3 जिनकी आयु 18 से 65 वर्षके बीच हो।
4 दानदान को कोई गंभीर बीमारी न हुई हो।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023