क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ा तो चबाए 1500 रुपए के नोट, उगलवाकर जेल भेजा

क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ा तो चबाए 1500 रुपए के नोट, उगलवाकर जेल भेजा

पुणे:

महाराष्ट्र में शिवाजीनगर जिले की सेशन कोर्ट में एक जूनियर क्लर्क ने पकड़े जाने पर रिश्वत के 1500 रुपए चबा लिए। साथ ही उन्हें निगलने की कोशिश भी की। हालांकि, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी। 500-500 के तीन नोट उसके मुंह से उगलवा लिए। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना गुरुवार की है।

पुलिस के मुताबिक, जूनियर क्लर्क प्रसन्न कुमार पर आरोप हैं कि उसने बिब्वेवाड़ी के रहने वाले 31 साल के एक व्यक्ति से एक केस में दायर चार्जशीट की फोटोकॉपी मुहैया कराने के एवज में 1500 रुपए मांगे थे। इस व्यक्ति ने प्रसन्न की शिकायत एसीबी की थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुणे के एसपी संदीप दीवान ने बताया, “हमारे अधिकारियों ने प्रसन्न कुमार भागवत को झुकाकर उसकी नाक दबा दी। इसके बाद उसने नोट उगल दिए। नोटों को प्लास्टिक पाउच में लपेटकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023