छत्तीसगढ़ ने भी अपना बेटा खोया : भारत – चीन सीमा पर कल हुई हिंसक झड़प में कांकेर का गणेश राम हुआ शहीद

रायपुर : भारत – चीन सीमा पर कल हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ का एक बेटा भी शहीद हुआ है. यह जाबांज जवान कांकेर जिले चारामा ब्लॉक में बसे छोटे से गांव कुररूटोला का रहने वाला था. जवान का नाम गणेशराम कुंजाम हैं। महज 27 साल के गणेश राम की 1 महीने पहले ही भारत के लागवान घाटी में पोस्टिंग हुई थी। मंगलवार की शाम सेना के द्वारा फोन पर गणेश के परिजनों को जवान के शहीद होने की सूचना दी गई। जवान ने 2011 में सेना ज्वाइन की थी। एक माह पहले ही उसकी चीन बॉर्डर में तैनाती हुई थी। गणेश के चाचा ने बताया की कल मंगलवार शाम सेना से उन्हें फोन आया और गणेश के शहीद होने की जानकारी दी गई। गणेश तीन भाई बहनों में एकलौता भाई था। गणेश की मौत की खबर से परिजनों एवं पूरे गांव में मातम पसर गया है। सेना के अफसरों ने जवान के चाचा तिहारूराम कुंजाम को बताया है कि गुरुवार की शाम तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में भेजा जायेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023