छत्तीसगढ़ में डेंगू की दस्तक: सभी जिलो से मिल रहे मरीज, इस साल 341 डेंगू के मरीज मिले

रायपुर:  

छत्तीसगढ़ में डेंगू ने फिर से दस्तक दी है.गत वर्ष भिलाई में डेंगू ने अपना प्रकोप दिखाया था. सिर्फ दुर्ग जिले में पिछले साल डेंगू ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ली थी. अब यह पुरे प्रदेश में फ़ैल रहा है. राज्य के हर जिले से डेंगू के मरीज मिलने की ख़बर है.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी इसे गंभीर मामला मानकर विभाग को अलर्ट रहने और हर मरीज़ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री खुद भी लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से लेकर अभी तक 341 डेंगू के मरीज मिले हैं. जो की लगभग हर जिले से हैं. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारीयों ने CIN को बताया की प्रशासन डेंगू को लेकर मुस्तैद है. एवं किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए पुख्ता इंतज़ाम है.

किसी भी बीमारी के इलाज़ से अच्छा है बचाव करना. यानि डेंगू का लार्वा पनपने वाले सभी कारणों को दूर किया जाये.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023