छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट हुआ जारी ; सरगुजा और बस्तर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर: राजधानी रायपुर में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिलों से तेज़ बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिलासपुर रायपुर और दुर्ग संभाग में हेवी रेनफॉल होने की संभावना जताई गई है. सरगुजा और बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आगामी 23 तारीख तक के लिए पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने सभी संभागों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे से बने सिस्टम के चलते हो बारिश की संभावना जताई गई है. भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश की तरफ मूव कर रही है. भारी बारिश वाले स्थानों पर लोगों से अतिरिक्त सावधानी रखने की जरुरत बताई गई है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023