छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला…..15 से 21 जुलाई तक यात्रियों को होगी बड़ी परेशानी, जानिए वजह….

रायपुर:

रेलवे में इंटरलाकिंग कार्य के कारण 15 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाली कुछ  एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं होकर जाने वाली कुछ गाडियों को दूसरे मार्गों से चलाया जायेगा। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी होगी. जिन गाड़ियों का रूट बदला गया हैं वो इस प्रकार है….

बदले रूट से चलने वाली गाडियां:

  • 18 एवं 19 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस आगरा एवं मारूति सिटी के बीच परिवर्तित मार्ग आगरा-मिठा-अलीगढ जं.-खुर्जा-मारूति सिटी होकर चलेगी।
  • 18 एवं 20 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस मारूति सिटी एवं आगरा के बीच परिवर्तित मार्ग मारूति सिटी-.खुर्जा-अलीगढ जं-मिठा-आगरा होकर चलेगी।
  • 18 एवं 19 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्सप्रेस निजामुदीन एवं नई दिल्ली के बीच परिवर्तित मार्ग ओखला-दिल्ली सफदर जंग-आदर्श नगर दिल्ली होकर चलेगी।
  • 21 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर- विशाखापटनम हिराकुंड एक्सप्रेस नई दिल्ली एवं निजामुदीन के बीच परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली सफदर जंग-ओखला होकर चलेगी।

नियंत्रित होने वाली गाडी :

18 एवं 19 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस उतर मध्य रेलवे में 15 मिनट नियत्रित की जायेगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023