छ.ग. राज्य अधिवक्ता किकेट एसोशियेशन (CACA) के द्वारा किकेट टीम का चयन: मुख्यमंत्री से की भेट

रायपुर :

छ.ग. राज्य अधिवक्ता किकेट एसोशियेशन (CACA) के द्वारा छ.ग. राज्य के अधिवक्ताओं की किकेट टीम का चयन किया. 31वे ऑल इंण्डिया एडवोकेट किकेट टूर्नामेंट में भेजे जाने के पूर्व राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल से कल सौजन्य भेट की जिसमे राज्य की राजधानी रायपुर के अतिरिक्त बिलासपुर अम्बिकापुर, दुर्ग आदि शहरों के खिलाड़ियों व सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल शामिल था.

मुख्यमंत्री ने राज्य अधिवक्ताओं की टीम को शुभकामनाए देते हुए कहा कि जीत आपके कदम चुमे और आप प्रदेश का नाम रौशन करें

छत्तीसगढ एड्वोकेट किकेट ऐसोशियेशन के प्रदेश अध्यक्ष फैसल रिज्वी एवं महासचिव भुपेन्द्र जैन ने बताया कि इस वर्ष का ऑल इंडिया टुनामेंट सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा दिल्ली/गुरुग्राम मे दिनांक 06.10.2019 से 13.10. 2019 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे 06 अक्टूबर को उदघाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमुर्तिगण की टीम एवं वरिष्ठ अधिवक्तागणो की टीम के मध्य शो मैच के माध्यम से उदघाटन समारोह होगा तथा दिनांक .08 एवं 09 अक्टुबर को राष्ट्रीय टुर्नामेंट के लीग मैंच खेले जायेंगे तथा 10 अक्टुबर को रेस्ट डे के बाद 11,12, एवं 13 अक्टूबर को कमशः क्वाटर फाईनल, सेमी फाईनल एवं फाईनल मैच होंगे तथा दिनांक 13 अक्टुबर को समापन समारोह व पुरस्कार वितरण होगा। आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस राष्ट्रीय आयोजन के साथ भारतीय टीम का चयन किया जायेगा

24 दिसंबर 2019 से 10 जनवरी 2020 तक आयोजित सातवें अधिवक्ता विश्व कप में न्यूजीलैंड में शिरकत करेंगे। CACA के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं टीम  के प्रभारी अरमान खान ने बताया कि इस बार छ.ग. राज्य से कुछ अच्छे खिलाड़ियों के विश्व कप हेतु चयन की पूरी उम्मीद है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से गए प्रतिनिधिमंडल में फैसल रिजवी, भूपेन्द्र जैन, अभय प्रताप सिंह, अरमान खान, तरुण चंसोरिया, साजिद खान, संदीप थौरानी, किशोर मिश्रा, वजाहत रिजवी, हरदीप सिंह सग्गू, एहसानुल हक सिद्दीकी, कपिल मलानी, अरुण मिश्रा, आदि शामिल थे। प्रदेश के अधिवक्ता खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री ने विश्व कप हेतु खिलाड़ियों के चयन की कामना की है। उक्त प्रतिनिधि मंडल के अतिरिक्त प्रदेश की ओर से पवन केसरवानी, राहुल तामस्कर, यर्थाथ सिंह, अभिषेक शर्मा, रोहित तिवारी, राधेश्याम नागवंशी, अपूर्व सेन, मनीष श्रीवास्तव, योगेन्द्र पाण्डेय, इशांत शर्मा, शाकिब अहमद, विकास पांडे आदि सदस्यों के उक्त आयोजन में जाने की संभावना है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023