टाटीबंध इलाके से एक ही स्कूल के 4 बच्चे लापता, परिजन ने अपहरण की आशंका जताई

रायपुर: शहर के टाटीबंध इलाके से 4 स्कूली बच्चे लापता हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। 3 फरवरी की शाम और 4 फरवरी की सुबह से यह बच्चे लापता हैं। इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। एक ही स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों के लापता होने की वजह से कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। गुम हुए बच्चे भारत माता स्कूल में पढ़ते हैं। पिछले दिनों यह स्कूल सिरपुर में हुए पिकनिक हादसे की वजह से चर्चा में आया था। परिजन ने पुलिस से बच्चों के अपहरण की आशंका जताई है। इसे लेकर पुलिस स्कूल और निगरानीशुदा बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है।

लापता बच्चों में 14 साल का मनोज सिंह और उसकी बहन कसक सिंह, गुरमीत और गीतांजलि निषाद शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, मनोज घर पर किसी को जानकारी दिए बिना कहीं चला गया। कसक सिंह भी इसी तरह से घर से निकली। गुरमीत ने घर में शादी में शामिल होने अग्रसेन भवन जाने की बात कही थी। मगर, वह लौटा नहीं। गीतांजलि निषाद सुबह स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। वह न तो स्कूल पहुंची और ना ही घर लौटी। पुलिस ने क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं जिनमें बच्चे एक साथ नजर आए हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023