टिकटाॅक बंद होने की वजह से युवती ने की आत्महत्या, फाॅलोवर्स को था खोने का दुख

दिल्ली: टिकटाॅक ने कई आम लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया था। लाखों फाॅलोवर्स होने से वे मशहूर तो हो ही गए थे साथ ही यह उनकी कमाई का जरिया भी बन गया था। ऐसे में टिकटाॅक बंद होने से कई स्टार दुखी हो गए हैं और शनिवार को एक टिकटाॅक स्टार युवती ने एप के बैन होने की वजह से अपनी जान दे दी।

टिकटाॅक बैन होने की वजह से तनाव में थी

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली संध्या चैहान छात्रा टिकटाॅप पर काफी फेमस थी और उसके कई फाॅलोवर थे। 22 वर्षीय संध्या लाॅकडाउन होने के कारण अपने घर आयी हुई थी। संध्या के पिता उत्तरप्रदेश पुलिस मंे सब-इंस्पेक्टर हैं। घर आने के बाद संध्या काफी चुपचाप और तनावग्रस्त रहती थी। पुलिस की भी प्राथमिक जांच में यह सामने आया है टिकटाॅक बंद होने की वजह से उपजे तनाव और दुख ने ही उसे आत्महत्या करने के मजबूर किया। पुलिस ने घरवालों से पूछताछ करने के बाद युवती का फोन लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि भारत-चीन सीमा पर विवाद के चलते सरकार ने 59 चाइनीज एप को बंद कर दिया है, जिसमें टिकटाॅक, हैलो एप और स्वीट सेल्फी जैसे कई एप बेहद लोकप्रिय थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023