दंतेवाड़ा | बारसूर स्थित कैंप में सफाई करते हुए जवान को लगा करंट, मौके पर ही मौत

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बारसूर क्षेत्र स्थित कैंप में में बुधवार सुबह करंट की चपेट में आकर सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान की माैत हो गई। सीएएफ कैंप में सफाई के दौरान यह हादसा हुआ है। बिजली के तार की चपेट में आकर वह बुरी तरह से झ़ुलस गया। इससे पहले कि साथी जवान उसे बचाते, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। हादसा दंतेवाड़ा जिले के बारसूर क्षेत्र स्थित कैंप में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बारसूर थाना क्षेत्र स्थित सीएएफ कैंप में कुछ जवानों की सफाई करने में ड्यूटी लगी हुई थी। यह जवान जवान नाली की सफाई कर रहे थे। इसी में उत्तर प्रदेश में बलिया के ग्राम बजावन निवासी जवान मुन्नाराम यादव भी काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि एक इलेक्ट्रिक वायर वहीं नाली के पास से होकर गुजरा था। मन्नाराम इसी तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। इस दौरान आस-पास मौजूद साथियों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023