नवरात्रि में डोगरगढ़ के लिए ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

रायपुर :

नवरात्रि पर्व में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए डोंगरगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा। 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक ट्रेनें रुकेंगी। इसमें ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक, दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित किया जा रहा है। डोंगरगढ़-इतवारी-डोंगरगढ़ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं ट्रेन नंबर 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमूं, 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित किया जा रहा है।

ट्रेन नंबर 08684 व 08683 डोंगरगढ़ -इतवारी-डोंगरगढ़ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक प्रदान की जाएगी। इसके अलावा त्योहारी सीजन में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसमें ट्रेन नंबर 22909 व 22910 बलसाद-पुरी-बलसाद एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थर्ड कोच की सुविधा बलसाद से 26 सितंबर को और पुरी से 29 सितंबर को प्रदान की गई है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12834 व 12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा हावड़ा से 27 सितंबर को और अहमदाबाद से 29 सितंबर को कोच की सुविधा प्रदान की गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023