पुरी में रथयात्रा की तैयारियां शुरू

रायपुर. सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद आज पूरी में भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. कोर्ट ने कहा कि रथ खीचने के लिए 500 से जयादा लोग नहीं रहंगे. रथ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है. मंदिर के प्रमुख पुजारी और सेवादल की सहयोग से मूर्ति को रथ तक ला रहें है.इस दौरान सुरक्षा बल और अधिकारीयों को कड़ी निगरानी के लिए तैनात किये गये है. रथ यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर को सैनीटाइज किया गया. कुछ ही देर में रथ यात्रा शुरू होने जा रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट करते हुए कहा कि रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने‌ के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023