पूर्व CM कमलनाथ ने कोरोना को लेकर प्रदेश की स्थिति पर जताई चिंता, ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज से कही ये बात

भोपाल: मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीज को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है

शिवराज जी , कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है।
रोज़ बढ़ते आँकड़े , प्रतिदिन हो रही मौतें , भुखमरी की स्थिति , बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ , प्रदेश कोरोना को लेकर भी देश में शीर्ष पर पहुँचता जा रहा है।

प्रदेश देश में पांचवें स्थान पर, प्रदेश का इंदौर देश में तीसरे स्थान पर है। मृत्यु दर भी देश में सबसे ज़्यादा है। इलाज के अभाव में रोज मौत हो रही है। एम्बुलेंस नहीं, संसाधन नहीं, संसाधनों के अभाव में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने के बढ़ते आंकड़े प्रदेश की तस्वीर चंद दिनों में बदल कर रख दी गई है।

ऐसा प्रदेश मैंने आपको नहीं सौंपा था। आज प्रदेश की जनता को झूठे भाषण नहीं राशन चाहिये। हवा-हवाई बाते नहीं बेहतर इलाज चाहिये। कोरोना से बचाव चाहिये। अब तो ऐसा लग रहा है कि आपका प्रदेश पर कोई नियंत्रण बचा नहीं है’।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023