प्रेशर बम की चपेट में आकर टीआई सहित 2 जवान हुए घायल, तीन आईईडी विस्फोटक किए बरामद


दंतेवाड़ा: नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर वापस लौट रहे जवानों की टीम प्रेशर बम के चपेट में आ गयी, जिसमें टीआई समेत दो जवान घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवानोंको जगदलपुर रेफर किया गया है। कान्सटेबल को ज्यादा चोटें आई हैं। आईआईडी विस्फोट लगे होने की सूचना वर जवान सर्चिंग पर निकले थे, जहां वे प्रेशर बम की चपेट में आ गए। एसपी अभिषेक पल्लव ने इस खबर की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला कटेकल्याण क्षेत्र के मार्जुम इलाके का बताया जा रहा है। जहां जवानों को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जवान सर्चिंग पर निकले थे। जवानों के वहां धावा बोलते ही नक्सली भाग खड़े हुए और वहां के कैंप को जवानों ने ध्वस्त कर दिया। उस इलाके में पांच-पांच किलो के तीन आईईडी विस्फोटक और तीन पिठ्‌ठू भी बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि जवान जब कैंप ध्वस्त कर वापस लौट रहे थे तक कलेपाल में उन्हें आईईडी विस्फोटक लगे होने की सूचना मिली । चिकपाल रोड पहुंचने पर विस्फोट हो गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023