बरूला के किसानों की समस्या लेकर जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव मिले SDM से

एसडीएम भूपेंद्र साहू ने दिया आश्वासन, कोई वास्तविक किसान धान बेचने से वंचित नहीं होगा।

गरियाबन्द–गरियाबंद के ग्राम बारुला के 85 किसान परिवार बीते कुछ दिनों से अपने धान बेचने को लेकर आ रही समस्या से खासे परेशान थे मगर आज जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव तथा गांव के उपसरपंच के प्रयास ने जब गरियाबंद के नए एसडीएम भूपेंद्र साहू के समक्ष उनकी समस्या रखी तो उन्होंने किसी भी किसान को धान बेचने में समस्या नहीं आने देने का वादा किया वही इन 85 परिवारों कि बंदोबस्त त्रुटि जल्द सुधारने का आश्वासन दिया इसके अलावा पूरे गांव के सभी किसानों कि बंदोबस्त के लिए जल्द मुहिम चलाने की भी बात कही।

दरअसल बरूला गांव में लंबे समय से बंदोबस्त त्रुटि की शिकायतें मिल रही थी जिस जमीन पर जो किसान सालों से खेती कर रहा है कई स्थान पर सरकारी रिकॉर्ड में वह उसके बगल वाले किसान के नाम पर शो हो रही थी ऐसे मैं अब इस बार शासन ने भुइयां के रिकॉर्ड को धान खरीदी पंजीयन में अनिवार्य कर दिया जिसके चलते जिस किसान की जितनी जमीन है कई जगह उससे काफी कम जमीन भुइयां पोर्टल पर नजर आ रही है बारूला गांव में ही ऐसे 85 किसान परिवार हैं जो नए नियम के बाद धान बेचने पंजीयन कराने से या तो वंचित रह जाते या काफी कम कृषि भूमि का पंजीयन हो पाता इस समस्या को लेकर किसान काफी समय से परेशान थे लेकिन कोई हल नहीं हो पा रहा था अब जब किसानों ने इसे लेकर जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव से मुलाकात की उसके बाद जनपद उपाध्यक्ष ने इस मुद्दे को लेकर एसडीएम से चर्चा की एसडीएम कोई संबंध में एक आवेदन सौंपा किसानों की समस्या को समझते हुए एसडीएम ने इस पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव को दिया और कहा कि कोई भी किसान धान बेचने से वंचित ना रह जाए यह पूरा प्रयास किया जाएगा फिलहाल जिन पचासी किसानों को धान बेचने में दिक्कत हो रही है उनके रिकॉर्ड दुरुस्त किए जाएंगे वहीं इसके बाद बाकी किसानों भी बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने के लिए विस्तृत कार्यवाही की जाएगी एसडीएम श्री साहू ने कहा कि जो जिसका खेत है सरकारी पोर्टल में भी वह उसी का दिखते यह सुनिश्चित राजस्व विभाग करेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023