KANKER | भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को झारखंड पुलिस ने हिरासत में लिया, मर्थक धरने पर बैठ गए, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को झारखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पॉक्सो एक्ट के तहत नेताम को पकड़ा गया है. इसके विरोध में उनके समर्थक धरने पर बैठ गए और झारखंड पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि कांग्रेस ने ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होने का खुलासा किया था. इस आधार पर कांग्रेस ने नेताम का नामांकन रद्द करने के साथ साथ गिरफ्तारी की मांग की थी. हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने कांकेर पहुंचकर ब्रह्मानंद को थाने में पेश होने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन इस पर बीजेपी का कहना था कि ब्रम्हानंद को कोई नोटिस नहीं मिला है. नेताम ने इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी. बहरहाल झारखंड हाईकोर्ट ने ब्रम्हानंद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023