मंत्री भेंड़िया ने 12 गांवों के लिए विकास परियोजना का किया डिजिटल शुभारंभ

रायपुर: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज राजधानी स्थित निज निवास से बालोद जिले के 12 गांवों के लिए विकास परियोजना का डिजिटल शुभारंभ किया। परियोजना के तहत एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से वृत्ति संस्था द्वारा 12 गांवों में समग्र विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। परियोजना का मुख्य लक्ष्य चयनित गांवों में लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ वित्तीय और विभिन्न व्यवसायिक कंपनी से संबंध स्थापित कर किसानों को सहयोग देना है।

मंत्री ने किसान परिवारों के सहयोग हेतु आगे आने के लिए एचडीएफसी बैक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास कार्यक्रम शुरू होने से किसान स्थानीय स्तर पर विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार की जानकारी और व्यवसायिक कंपनी से संपर्क स्थापित करने में सहयोग मिल सकेगा। ग्रामीण विकास के कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए मंत्री भेंड़िया ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा जिससे ग्रामीण स्तर पर लोग आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर बालोद जिले की विधायक संगीता सिन्हा सहित एचडीएफसी और वृत्ति संस्था के प्रतिनिधि डिजिटल प्लेटफार्म पर उपस्थित थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023