राजधानी में मौसम ने करवट बदली ; तेज आंधी-तूफान व गरज-चमक के साथ बारिश

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली। राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्से में तेज आंधी-तूफान व गरज-चमक के साथ बारिश हुई। साथ ही कहीं कहीं ओले भी गिरे। राजधानी में लगातार पड रही तेज गर्मी व धूप के बाद अचानक हुए मौसम में बदलाव से लोगों को राहत महसूस हुई। हालाँकि इसके बाद उमस का स्तर ज़बरदस्त बढ़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश के ज्यादा आसार उत्तर छत्तीसगढ़ में है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में गरमी काफी बढ़ेगी। तापमान बढ़ेगा और लू भी चलेगी। मौसम वेबसाइट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में वर्षा हो सकती है। उसके बाद अगले तीन-चार दिनों के लिए दोनों राज्यों में मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान बढ़ेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023